आगंतुक गणना

4519402

देखिये पेज आगंतुकों

कृषको का दो दिवसीय प्रशिक्षण और संस्थान भ्रमण

बागवानी विभाग, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश विभाग के चौबीस किसान और दो कृषि अधिकारी भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. रहमानखेड़ा में दो दिवसीय प्रशिक्षण और संस्थान में भ्रमण के लिए दिनांक 03/12/2018 को आये। किसानो ने विभिन्न शोध प्रयोगशालाओं एवं प्रायोगिक प्रक्षेत्रो एवं संस्थान के द्वारा विकसित विभिन्न तकनीको के बारे में वैज्ञानिको से जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण सत्र के दौरान किसानो को अमरूद की उच्च सघन बागवानी, कंटेनर बागवानी और आम की उच्च सघन बागवानी के विषय पर व्याख्यान दिया गया।

Two days training cum exposure visit of farmers

Twenty four farmers along with two agriculture officers of Department of Horticulture, Bilaspur, Himanchal Pradesh attended two days training cum exposure visit on 03/12/2018 at ICAR-CISH. The farmers visited the experimental fields and different laboratories and also interact with scientists to gain the information of different technology developed by institute. During the training session, lectures were delivered by the scientific staffs of the institute on various topics such as container gardening, high density planting of mango and guava orchard.